soul land 85

watch and read

तो इस पार्ट की स्टार्टिंग पिछले पार्ट के आगे से ही होगी इसलिए अगर आपना पिछला पार्ट नहीं देखा है, तो डिस्क्रिप्शन में उसकी लिंक है, वहां से जाकर पहले उसे देख लीजिएगा तो पिछले पार्ट के ऐंड में हमें ये चीज पता चली थी, कि इस सेकंड राउंड में यहां फाइट Tang Sect और Sun and Moon Academy की होनी है, दोनों ही टीम आमने-सामने आ चुकी थी, और Wang Donger ने Sun and Moon Academy के पहले स्टूडेंट को हरा दिया था, यहां YuHao के प्लान के मुताबिक इन्हें अपने अपोनेंट को पूरी तरह से इंजर्ड कर देना है, जिससे कि सामने वाली टीम Team बैटल के दौरान सातों पार्टिसिपेंट्स को रजिस्टर ना करवा पाए, वैसे अब पहले स्टूडेंट के हार जाने के बाद दूसरा स्टूडेंट जिसका नाम Xinghao है वो आगे आता है, Xinghao के आते ही ये सेकंड मैच स्टार्ट हो चुका था, और मैच के स्टार्ट होते ही Xinghao ने हमला करना भी शुरू कर दिया था, उसके पास बहुत सारे Soul Guidance वेपंस है जिनका वो इस्तेमाल कर रहा था, वैसे देखा जाए तो उसका अटैक स्टाइल पिछले वाले स्टूडेंट की तरह ही है लेकिन बस फर्क इतना था, कि इसके अटैक्स बहुत ही ज्यादा Enhance और Advanced है, क्योंकि इससे बचने में Wang Donger को भी थोड़ी सी प्रॉब्लम हो रही थी, साथ ही Xinghao को शायद बैटल एक्सपीरियंस भी पिछले लड़के से ज्यादा है, इस कारण से उसके अटैक्स भी बिल्कुल परफेक्ट है Wang Donger किसी तरह से इन अटैक से बचते हुए यहां Xinghao पर हमला कर दिया, लेकिन Xinghao के अटैक्स के साथ-साथ उसके डिफेंस में भी कमी नहीं थी, पिछले वाले लड़के पर हमला करते हुए Wang Donger ने उसकी Shield मतलब उस बैरियर को जो कि उस लड़के के आसपास बना था, उसे डिस्ट्रॉय करते हुए उसे बैटल Arena से बाहर फेंक दिया था, लेकिन इस बार जब वो यहां इस लड़के पर मतलब Xinghao पर हमला कर दिया, तो इसका बैरियर Wang Donger को रोक लेता है और फिर अटैक से बचने के लिए Wang Donger को वापस यहां पीछे आना पड़ता है, लेकिन इसी चीज का फायदा उठाते हुए यहां Xinghao ने Wang Donger की तरफ पहले ही हमला कर दिया था, लेकिन Wang Donger समझदारी से इस अटैक से भी बच जाती है, और स्पिरिचुअल Needles को सीधा Xinghao की तरफ भेज देती है, इससे Xinghao को उन Needles को रोकना पड़ रहा था, इसलिए Wang Donger फिर से आगे बढ़कर हमला करने लगी थी लेकिन ये बस Xinghao की एक चाल थी, क्योंकि उसने Wang Donger को हराने के लिए एक स्पेशल अटैक पहले ही रेडी कर रखा था, उसके ये जो Soul Guidance वेपंस है इन्हीं के बीच कुछ ऐसे मिसाइल Bombs भी हैं जिनका इस्तेमाल वो Legally कर सकता है, लेकिन वो बहुत ही ज्यादा खतरनाक है, इसी तरह के एक बम को एक्टिवेट करने के बाद जब वो देखता है की Wang Donger सच में उसके क्लोज आ चुकी है, तो वो उस मिसाइल बम को लांच कर देता है अभी ये चीज यहां Kaitu ने नोटिस कर ली थी वो YuHao से इस बारे में कहता है, लेकिन YuHao कहता है चिंता मत करो हमारे अपोनेंट बस हमें Underestimate कर रहे हैं हम देखते हैं, कि वहां बैटल एरिना में जैसे ही वो बम यहां Wang Donger के करीब आता है, तभी Wang Donger अपनी स्पीड से वापस पीछे आते हुए डायरेक्शन बदल देती है, जिस कारण से जब वो बम ब्लास्ट होता है, तो उस धमाके के कारण यहां Xinghao के आसपास बना वो बैरियर है जाता है, साथ ही उसके पास जो Soul Guidance वेपंस थे वो भी नीचे गिर चुके थे, इसका मतलब अब वो पूरी तरह से निहत्था है, और शुरुआत से ही वो इन्हीं के बल पर लड़ाई कर रहा था इसका मतलब बिना इन वेपंस के वो कुछ भी नहीं है, यही चीज देखते हुए सीधा Wang Donger आकर उस पर हमला कर देती है, लेकिन Wang Donger का अटैक यहां Xinghao को लगे इसके पहले ही Referee ने बीच में आकर फाइट रुकवा दी थी, क्योंकि उसने देख लिया था कि Xinghao हार चुका है, क्योंकि उसने घुटने टेक लिए हैं वो Wang Donger को रोकता है, और Tang Sect को इस सेकंड मैच का विनर अनाउंस करता है, इस चीज से ऑडियंस Tang Sect का ही नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी, और यहां Wang Donger अपनी Position पर वापस लौटने लगती हैं, लेकिन Xinghao ने अभी तक अपनी हार एक्सेप्ट नहीं की थी, उसे नहीं लगता कि वो एक लड़की से हार सकता है इसी वजह से यहां वो हमला करने वाला था, और अब जैसे ही Referee सामने से हटा है वो तुरंत अपने अटैक को तैयार कर लेता है, Wang Donger पर करने के लिए लेकिन YuHao ने ये चीज पहले ही समझ ली थी, इसलिए YuHao अपनी मेंटल पावर से सीधा वहां Xinghao की आंखों पर हमला करता है, लेकिन तब तक वो हमला कर चुका था बस YuHao के अटैक का फायदा ये हुआ कि Xinghao पीछे की तरफ गिर गया इससे उसने जो अटैक किया था, वो कई पार्ट्स में डिवाइड हो चुका था, यहां उसका एक हिस्सा जाकर Wang Donger को लगता है, जिसकी वजह से वो नीचे गिर जाती है लेकिन बाकी हिस्से अलग डायरेक्शन में गए थे, इस वजह से उस अटैक का पूरी तरह से Wang Donger पर असर नहीं हुआ था, वैसे YuHao के हमले की वजह से अभी Xinghao कुछ देख नहीं पा रहा था ये चीज देखकर उसकी टीम भी वहां बैटल एरिना में आ जाती है, और इस तरफ Tang Sect की टीम भी बैटल एरिना में आ चुकी थी सभी लोग अभी इस चीज से हैरान थे, और कह रहे थे कि ये तो साफ-साफ एक Foul है, यहां Tang Sect के मेंबर्स जैसे Kaitu और Zu Shenshi भी आगे आते हुए कहते हैं कि तुम लोगों ने चीटिंग की है, लेकिन Sun and Moon Academy की टीम ये चीज मानने को तैयार नहीं थी, हालांकि फिर YuHao आगे आते हुए उस Referee से ही कहता है कि आप ही बताईए क्या ये रूल तोड़ना नहीं है जिस पर Referee यहां कहने लगता है, कि मैं Refree हूं इसलिए सारे डिसीजन में लूंगा वो यहां YuHao पर ही Blame डाल रहा था वो कह रहा था, कि तुमने बैटल Arena के बाहर से हमला किया जो चीज गलत थी इसलिए तुम्हें इस राउंड में पार्टिसिपेट करने से मना किया जाता है, ये चीज सुनकर अभी सभी है Audiance हैरान थी साथ ही XiaoXiao भी कह पड़ती है, कि आप ये क्या कह रहे हो कहीं आप भी तो इस लड़के की तरह अंधे तो नहीं हो गए इस पर उस रेफरी को गुस्सा आ जाता है, और वो कहता है कि ठीक है तो तुम भी इस राउंड में हिस्सा नहीं ले पाओगी, इस चीज से ऑडियंस और ज्यादा हैरान होते हुए इस Judgement को मानने से मना करती है, क्योंकि साफ-साफ पता चल रहा था कि ये चीज गलत है लेकिन वो रेफरी समझने को तैयार नहीं था, वो कहता है कि अगर Tang Sect नहीं लड़ना चाहता तो उन्हें इस राउंड से ही निकाला जाता है, इसका मतलब वो बिना लड़े हार चुके हैं हालांकि जब वो ऐसा कह रहा था, तभी कोई वहां आकर उसे जोरदार थप्पड़ मारता है लोग देखते हैं कि ये तो असल में Chief Refree थे, वो कहते हैं इस तरह से रूल्स को नहीं तोड़ा जाएगा तुमने बहुत बड़ी गलती की है वो ऐसा उस रेफरी से बोल रहे थे वो कहते हैं, कि तुमने सही से डिसीजंस नहीं लिए तुम्हें एक रेफरी होने का कोई हक नहीं है इसलिए तुम्हें इस पोजीशन से निकाला जाता है, साथ ही वो Xinghao से भी कहते हैं कि तुमने भी रूल्स को तोड़ा है अगर तुम हार चुके हो तो तुम्हें अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए, लेकिन तुमने अपने अपोनेंट पर हमला किया ये चीज गलत थी, और इस चीज को एक्सेप्ट ना करते हुए तुमने, और तुम्हारे दोस्तों ने यहां Tang Sect पर हमला करने की भी कोशिश की इसलिए मैं तुम्हें इस कंपटीशन से डिसक्वालीफाई करता हूं, अब तुम आगे इस कंपटीशन में नहीं लड़ पाओगे ये चीज सुनकर वो टीम हैरान थी, साथ ही ऑडियंस फिर से खुश हो चुकी थी क्योंकि ये डिसीजन बिल्कुल सही है वैसे अब Chief Refree यहां अनाउंस करते हैं, कि आगे का कंपटीशन वो खुद Host करेंगे जिससे इस कंपटीशन में कोई भी चीटिंग ना हो, वैसे इसके बाद उन्होंने दोनों ही टीम्स के बाकी सभी को बाहर जाने के लिए कह दिया था, क्योंकि अब अगला मैच स्टार्ट होना है हालांकि YuHao उनसे कहता है कि वो Wang Donger को साथ ले जाना चाहता है, क्योंकि उसे चोट आई है इसके बदले वो अपने दूसरे साथी को लड़ने के लिए भेजेंगे इस पर Refree ने हां कर दी थी, इसलिए वो Wang Donger को वहां से ले आते हैं, अभी जब वो उसे हील कर रहे थे तब YuHao यहां Kaitu से कहता है कि अगला मैच उसे ही संभालना है, जो सुनकर Kaitu तुरंत ही वहां बैटल Arena में आ जाता है अभी लगभग फाइट सेम लेवल की होने वाली थी, क्योंकि हमें पता है कि Kaitu भी Soul Guidance वेपंस बनाने में माहिर है, लेकिन यहां मैच स्टार्ट होने के बाद सिचुएशन कुछ और ही लग रही थी क्योंकि शुरुआत में Kaitu अपने Soul Guidance वाले वेपंस को निकालते हुए हमले तो करता है, लेकिन वो हमले कुछ ज्यादा पावरफुल नहीं थे, हालांकि इस मैच को जल्दी खत्म करने के लिए जब सामने से अपोनेंट अपने Soul Guidance वेपन को लेकर तैयार था, तो यहां Kaitu ने लेवल 7 के Soul Guidance वाली Cannon को निकाल लिया था, जिसे देखकर उसका अपोनेंट हैरान हो जाता है, वो कहता है कि ये तो इंपॉसिबल है, तुम एक लेवल 7 के Soul Guidance टूल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हो, जिस पर Kaitu कहता है, कि अभी तो तुमने मेरी पावर देखी ही नहीं इतना कहते हुए वो अपनी उस Cannon को एक्टिवेट कर कर हमला करता है, वहां सामने उस Opponent है अपने सामने बैरियर कि कई सारी लेयर्स क्रिएट कर ली थी, लेकिन Kaitu का ये हमला उसकी उन सभी लेयर्स को डिस्ट्रॉय कर देता है जिसकी वजह से वहां बहुत ही ज्यादा तेज धमाका होता है, और वो Opponent सीधा जाकर बैटल ऐरिना के बाहर फिका जाता है, इस चीज से उसे बहुत ही ज्यादा डैमेज आ चुका था इसका मतलब शायद टीम बैटल के दौरान वो नहीं लड़ पाएगा, हालांकि अपने लोगों को हारता हुआ देख अगले राउंड के लिए यहां खुद Jiao लड़ने के लिए आने का फैसला करता है, उसे देखकर ऑडियंस बहुत ज्यादा एक्साइटिड हो चुकी थी क्योंकि सभी को पता है कि वो कितना ज्यादा ताकतवर है, हालांकि Jiao को YuHao के साथ फाइट करनी है, इसलिए वो यहां बैटल एरिना में आते ही YuHao की तरफ उंगली पॉइंट करते हुए उसे बैटल एरिना में आने के लिए चैलेंज करता है, हालांकि जैसे ही वो इतना कहता है तभी YuHao कहने लगता है कि मैं Individual फाइट को Drop करते हुए चाहता हूं कि हम टीम बैटल करें, ये चीज सुनने के बाद Jiao बहुत ही ज्यादा हैरान हो चुका था साथ ही वहां दूसरी तरफ Dean Hongchen भी इस चीज से हैरान थे, वो कह रहे थे कि अब Sun and Moon Academy कुछ नहीं कर सकती वैसे इस चीज से गुस्सा होते हुए अभी Jiao कुछ कहना चाहता था, लेकिन वो कुछ कह ही नहीं सकता था ऑडियंस तो इस वक्त बहुत ही ज्यादा एक्साइटिड थे क्योंकि जिसका वो इंतजार कर रहे थे, वो Moment आ चुका है लेकिन Jiao जानता है कि वो चाह कर भी टीम बैटल में हिस्सा ले ही नहीं सकता, क्योंकि उसकी टीम के तीन मेंबर बहुत ही ज्यादा इंजर्ड है, जो कि यहां आ ही नहीं पाएंगे और YuHao ने तो डायरेक्टली Declare कर दिया है कि वो टीम बैटल करना चाहता है, इसका मतलब ये मैच सीधा-सीधा Tang Sect जीत चुका है इसी वजह से Jiao यहां टीम बैटल के दौरान पहले ही सरेंडर कर कर हार मान लेता है, और लौट जाता है इस चीज से ऑडियंस के बीच एक Silence छा चुकी थी, और Jiao के डायरेक्टली सरेंडर कर देने की वजह से Tang Sect ये पूरा मैच और देखा जाए तो पूरा राउंड जीत चुका था, अभी इस चीज से वहां Prince Tianren को भी बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था हालांकि अगर एक अपोनेंट की नजर से ना देखा जाए, तो YuHao ने यहां सच में बहुत ही ज्यादा कमाल की चाल चली, उसने उन मेंबर्स को इंजर्ड कर दिया जिससे उसे या उसकी टीम को टीम बैटल करना ही ना पड़े, पर फिर भी ऑडियंस का दिल टूट चुका था क्योंकि वो इन दोनों टीमों का बैटल देखना चाहते थे, हालांकि अब सीन सीधा रात पर आ जाता है हम देखते हैं कि YuHao और Kaitu दोनों ही उस होटल में आ चुके थे, जहां अंडरग्राउंड Soul Guide कंपटीशन चल रहा है यहां आज पहला मैच था, और पिछले क्वालीफाइंग राउंड की तरह इस बार भी इन्हें किसी तरह के Soul Guidance Tool या वेपन को क्रिएट करना था,…

और लगभग ये मैच यहां खत्म ही होने वाला है हम लास्ट लास्ट में पहुंचे लेकिन अभी YuHao और Kaitu पहले ही आ चुके थे, लगभग उन्होंने अपना काम खत्म कर लिया था इस दौरान Kaitu कह रहा था कि तुमने सच में बहुत अच्छी चाल चली, वैसे तो हम Sun and Moon Academy से लड़ सकते थे, लेकिन फिर भी बिना लड़े ही उन्हें हरा देना ये ज्यादा मजेदार चीज रही इस पर YuHao कहता है तुमने सही कहा, लेकिन मेरा मकसद कुछ और था मैं इसलिए उनके साथ अपनी टीम को नहीं लड़ाना चाहता, क्योंकि इस कंपटीशन में और भी कई पावरफुल Teams आई है इसलिए हम जब तक अपनी असली पावर को छुपाते चले तब तक अच्छा है, हालांकि यहां पर इन्होंने अपना वेपन तैयार कर लिया था, सामने स्क्रीन पर अनाउंस होता है कि कौन-कौन सी टीम पास हो गई है असल में ये मैच Team wise था, और YuHao और Kaitu ने साथ में मिलकर इसमें हिस्सा लिया था वहां अनाउंसमेंट के बाद कई लोग बहुत दुखी थे, क्योंकि उन लोगों ने जिस टीम पर Bet लगाई थी उनमें से कई लोग हार चुके हैं लेकिन वो बहुत खुश भी थे, अभी इस दौरान वहां होटल मैनेजर YuHao और Kaitu को उनका प्रमोशन कार्ड लाकर देता है ये प्रमोशन कार्ड यहां इस राउंड में पास हो जाने की वजह से उन्हें मिला है, जिससे वो अगले मैच में हिस्सा ले पाएंगे हालांकि अब लौटते वक्त YuHao की नजर दो लोगों पर जाती है, वो डायरेक्टली तो उन्हें नहीं देखता लेकिन उसने उनकी Soul पावर और उनके वेपन को नोटिस कर लिया थाz जब स्क्रीन पर इनके बनाए हुए वेपंस और पोजीशन दिखाई गई थी तब वहां जो दो लड़के खड़े हुए हैं उनका नाम भी स्क्रीन पर था, उन्होंने किसी तरह का Dagger क्रिएट किया है जो कि नॉर्मल बिल्कुल भी नहीं है YuHao जानता था, कि इन दोनों में कुछ खास बात है और इन्हें स्पेशली यहां बुलाया गया है, इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए क्योंकि जो अंडरग्राउंड Sects है वो भी अपनी इमेज अच्छी करने के लिए इस तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं, हालांकि Kaitu ने भी ये चीज नोटिस कर ली थी वो कहता है, कि लगता है हमारे मेंन कंपटीशन की तरह ये अंडरग्राउंड कंपटीशन भी इतना आसान नहीं होगा इस पर YuHao कहता है, कि हां तुमने सही कहा पर मैं तो अभी ये सोच रहा हूं कि Sun and Moon Empire अगली चाल कौन सी चलेगा, हालांकि YuHao के इतना कहते ही ये पार्ट यही पर खत्म हो जाता है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *